उदयपुर के फतहनगर कस्बे से नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा : जमना कीर
lराजस्थान राजसमंद। उदयपुर फतहनगर कस्बे में रहने वाली एक 14 वर्षीय बालिका के साथ 5 लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया, जानकारी के अनुसार बालिका अपने घर के पड़ोस में रहने वाले एक दंपति के मकान में काम करने जाया करती थी जहां पर उसके साथ कई बार अलग-अलग मौके पर लोगों ने बलात्कार किया था और उसको शारीरिक प्रताड़ना भी दी थी।
बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर आम आदमी पार्टी राजस्थान की "छात्र संगठन, छात्र युवा संघर्ष समिति (cyss) प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज एवं उदयपुर संभाग प्रभारी जमना कीर मोही, राजसमंद ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा
"आज मन बहुत व्यथित है, फतहनगर कस्बे की घटना ने आत्मा को झकझोर कर दिया है. इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य। राजस्थान में जंगलराज का ये आलम है। कांग्रेस की गहलोत सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
Leave a comment