Politics News / राजनीतिक समाचार

पेट्रोल 100, तेल 200- वाकई में देश का तेल निकाल दिया- मोदी सरकार पर पूर्व IAS ने कसा तंज़, लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स को...

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन रिटेल पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक कीमत पर बिक रहा है। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल कई दिनों से 105 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 101.52 रुपए प्रति लीटर है। सरसों तेल की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बढ़ती मंहगाई को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने महंगाई पर सवाल उठाए हैं। 

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘पेट्रोल 100 रुपए लीटर। सरसों का तेल 100 रुपए लीटर। वाकई में ‘तेल’ निकाल दिया देश का।’वहीं एक और ट्वीट में पूर्व आइएएस ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि एक नया कानून बनाकर बढ़ती मंहगाई पर सवाल करने वालों पर सरकार को दंडात्मक कारवाई करनी चाहिए।उन्होंने लिखा, ‘आईपीसी में एक नई धारा जोड़ देनी चाहिए। पेट्रोल डीजल का दाम पूछना, लिखना, उस पर चर्चा करना या आलोचना करना देशद्रोह की श्रेणी में आएगा। सस्ते तेल की मांग करने वाले पर विभिन्न धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही होगी। देशहित में जनता 200 रुपए तक पेट्रोल खरीदे क्योंकि हमारे जवान सीमा पर.IPC में एक नयी धारा जोड़ देनी चाहिए, पेट्रोल-डीज़ल का दाम पूछना, लिखना, उसपर चर्चा करना या आलोचना करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आएगा।

सस्ते तेल की माँग करने वाले पर विभिन्न धाराओं दंडात्मक कार्यवाही होगी। देशहित में जनता 200 रु तक पेट्रोल खरीदे, क्यूँकि हमारे जवान सीमा पर डटे है,
सूर्य प्रताप सिंह के इन ट्वीट्स पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। अरुन नाम से एक यूजर ने व्यंगतमक लहजे में लिखा, ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा, 100 रुपए पेट्रोल लूंगा।’अमित कुमार नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘अब भारत सरकार और चीन सरकार में कोई अंतर नही रहा है। बस एक अंतर है, चीन सरकार अपने देश के लोगों की सोचती है और मोदी सरकार सिर्फ अपनी पार्टी की।’ रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट से सूर्य प्रताप सिंह को जवाब दिया गया, ‘2024 में फिर से आए तो शायद यह भी संभव है।’

संजय सिंह नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ दिनों बाद इस देश में रहने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे। अगर मोदी जी अगली बार पीएम बन गए तो।’ रिक नाम से एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, ‘मैं तो कहता हूं, पेट्रोल डीजल का नाम ही बदल कर शेयर मार्केट कर दो ताकि रेट बढ़ने पर लोगों को खुशी हो ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh