अयोध्या गैंग रेप मामले को लेकर सियासत तेज, अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य हुए आमने सामने
लखनऊ: अयोध्या के भदरसा क्षेत्र में गैंग रेप का शिकार हुई पीडि़त किशोरी के मामले में यूपी की सियासत गरमाई हुई है। चूकि आरोपी सपा से जुड़ा हुआ है तो बीजेपी भी सपा मुखिया पर हमलावार है। वहीं सपा ने भी कहा है अपराधी कोई भी हो अगर सबूत है तो उस पर कार्रवाई हो । अयोध्या में 12 साल की बच्ची से कथित सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर भी सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने विस में बोलते हुए कहा था कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक मोइद खान सपा सदस्य था, लेकिन पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उधर पीडि़त किशोरी की मां से सीएम से मुलाकात के बाद पुलिस और प्रशासनिक तंत्र हरकत में आ गया। चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य आरोपी मोईद की प्रॉपर्टी की जांच शुरू हो गई है।
बेकरी ढहाने बुलडोजर भी पहुंचा
वहीं, शनिवार सुबह ही प्रशासन की टीम आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी ढहाने बुलडोजर लेकर पहुंच गई है। बेकरी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान बेकरी में बन रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है। सहायक आयुक्त मानिक चंद ने बताया कि बेकरी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सपा का मतलब गुंडागर्दी और अपराध को संरक्षण : केशव प्रसाद मौर्य
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए उनकी पार्टी पर सुशासन और विकास को कायम रखने के बजाय गुंडागर्दी को बढ़ावा देने और अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के मोहरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव भले ही मुंगेरीलाल जैसे सपने देखें, लेकिन ये कभी हकीकत में नहीं बदलेंगे। उन्होंने कहा कि 2027 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रतीक कमल फिर से खिलेगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कब बोलेंगे : संजय निषाद
यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शनिवार को जिला महिला अस्पताल में पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात की। बाहर निकल कर मीडिया से बात कर वह परिजनों का हाल बताते हुए रो पड़े। उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई कर निषाद समाज को न्याय दिलाने का काम किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि उनका पीडीए का फॉर्मूला सिर्फ दिखावा है। अब तक उन्होंने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है और न ही आरोपी नेता को पार्टी से निकाला है।
केवल आरोप लगाकर सियासत न की जाए : अखिलेश यादव
कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनएन टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।
Leave a comment