भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के कथित बयान पर कांग्रेसियों ने फूंका पुतला किया प्रदर्शन
आज़मगढ़।आज़मगढ़ शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के कथित बयान पर जनपद के कांग्रेसियों में उबाल आगया और उनके खिलाफ़ प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया जिसका नेतृत्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम और अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने किया एआईसीसी सदस्य कौशल कुमार सिंह मुन्ना जी ने कहा की अनुराग ठाकुर की जाति जानने में मुझे तनिक भी रुचि नहीं है, लेकिन अपने चरित्र का परिचय आप बार बार देते हैं - ‘गोली मारो’ जैसे भड़काऊ भाषण देकर और सदन में राहुल गांधी की जाति पूछकर!आप हर बार ऐसे नफ़रत वक्तव्य इसलिए बोलते हैं।
क्योंकि आपकी पार्टी में यही आपकी उपयोगिता है - यही ट्रोल बने रहने में आपका फ़ायदा है अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा की निर्मला सीतारमन जी जातीय जनगणना पर हँस रही थीं और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने सारी मर्यादा ही लांघ दी जिसकी जितनी निंदा और भर्त्सना की जाए कम है
राहुल गांधी जी ने नरेंद्र मोदी को बेरोज़गारी, महँगाई, अग्निवीर, किसानों, जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर चारों ओर से घेर लिया है और इसीलिए अनुराग ठाकुर जैसे लोगों को मर्यादा भंग करने के लिए अब मैदान में उतारा गया है अनुराग ठाकुर राहुल गांधी जी की जाति जानना चाहते हैं? जिसके पर-दादा इस देश की आज़ादी के जंग के दौरान साढ़े नौ साल जेलों में रहे जिसके दादा ने इस देश पर अपनी उम्र खपा दी जिसकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी जिसकी माँ लांछन सुनकर भी इस देश के लिए समर्पित हैं और ख़ुद राहुल गांधी जी उनके सामने खड़े रहने की न तो आपकी नैतिक हैसियत है और ना क़द
राहुल गांधी की जाति जाननी है तो जाकर रामचेत मोची से पूछिए, सब्ज़ी बेचने वाले रामेश्वर से पूछिए, निर्भया की माँ से पूछिए, हाथरस की गुड़िया के परिवार से पूछिए, शहीद अग्निवीरों के परिवार से पूछिए, करोड़ों दलितों, वंचितों, आदिवासियों, पिछड़ों से पूछिए जिनके हक़ की लड़ाई वो लड़ रहे हैं ज़िला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा राहुल गांधी जी का नाम सड़कों पर लेकर देखिए यह देश अपने बेटे अपने भाई पर किस तरह मोहब्बत लुटाता है और एक बात याद रखियेगा राहुल गांधी और INDIA गठबंधन ने ठान लिया है, जातिगत जनगणना तो हो कर रहेगी!
प्रमुख रूप से सर्वश्री मोहम्मद नजम शमीम (अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी) कौशल कुमार सिंह मुन्ना (एआईसीसी) मुन्नू यादव (पीसीसी), प्रदीप यादव (पीसीसी) रामगनेश प्रजापति( प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग) प्रदीप यादव (पीसीसी) बेलाल अहमद बेग (ज़िला उपाध्यक्ष) अंसार अहमद (ज़िला उपाध्यक्ष) मनोज सिंह (ज़िला उपाध्यक्ष) शाहिद खान (उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी) मंत्राज यादव (जिला महासचिव) अजीत राय (ज़िला महासचिव) नदीम ख़ान जिलाध्यक्ष (कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) मिर्ज़ा बरकत उल्लाह बेग (चेयरमैन- शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग)शीलाभारती( जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस), मुन्नू मौर्य (ज़िला महासचिव), रामप्यारे यादव (ज़िला महासचिव) सूरज गुप्ता, श्याम सिंह, शशीकांत पांडेय( ब्लाक अध्यक्ष अतरौलिया) प्रमोद यादव (ब्लॉक अध्यक्ष पल्हनी) सुधाकर पाठक (ब्लॉक अध्यक्ष बिलरियागंज) अधिवक्ता अशफाक अहमद,(वीरेन्द्र चैहान) लालजी सोनकर, सरिता, दिवाकर प्रसाद अधिवक्ता (विधि प्रकोष्ठ) बालचंद राम (शहर सचिव), मोहम्मद अफ़जल (शहर सचिव) शंभू शास्त्री,विजय कुमार, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अफ़सार, फुरकान आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे!
Leave a comment