Politics News / राजनीतिक समाचार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- ‘मेरे भाषण में कभी नहीं आएंगे प्रधानमंत्री मोदी’

 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार (29 जुलाई) को भाजपा पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, भाषण के दौरान राहुल ने बड़ा दावा कर दिया है, उन्होंने कहा- कभी भी प्रधानमंत्री मोदी सदन में नहीं आने वाले हैं। राहुल ने कहा कि पहला कदम इंडिया गठबंधन ने ले लिया है। आपके प्रधानमंत्री के कॉन्फिडेंस को हमने उड़ा दिया। इसका मतलब आपके प्रधानमंत्री भाषण में आ ही नहीं पा रहे हैं और मैं आपको एडवांस में बता देता हूं कि वो मेरे भाषण में कभी आ भी नहीं पाएंगे। दरअसल, सोमवार को राहुल गांधी के संबोधन के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी सदन में मौजूद नहीं थे।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में बजट के पहले होने वाली हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर दिखाई थी। इस तस्वीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी अधिकारी आदिवासी या दलित वर्ग से नहीं है। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश का हलवा बंट रहा है और कोई आदिवासी या दलित वहां मौजूद नहीं है। राहुल गांधी इस बयान के जरिए जाति जनगणना का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहे थे।
 इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने कहा कि जाति जनगणना से देश बदल जाएगा। 

उन्होंने उस दौरान चक्रव्यूह को पद्मव्यूह बताया और चेतावनी भरे लफ्जों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अगर लगता है कि देश के युवा और पिछड़े लोग अभिमन्यू हैं और वो इसे भेद नहीं पाएंगे तो उन्हें मैं बता दूं कि देश का युवा और पिछड़ा वर्ग अर्जुन है और वो इस चक्रव्यूह को तोड़ कर रख देगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh