Politics News / राजनीतिक समाचार

खंडवा हजारों एकड़ मक्का-सोयाबीन की फसल नष्ट करने पर CM मोहन यादव ने दी बधाई, जानें मामला


खंडवा: वन विभाग (Forest Department) में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ मिलकर खंडवा जिले (Khandwa District) में हजारों एकड़ जमीन पर मक्का और सोयाबीन (Corn and Soybeans) की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया. इस कार्रवाई पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने तीनों विभागों को बधाई दी. दरअसल, यह पूरा मामला माफिया (Mafia) से जुड़ा था.

 खंडवा और आसपास के क्षेत्र हीरापुर, नाहर माल, कुमठा में माफिया ने जंगल काट कर जमीन पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन का माफियाओं से जमीन छुड़ाने का अभियान जारी है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खंडवा जिले के गुडी वन परिक्षेत्र के नाहर माल सहित आसपास के क्षेत्र में माफिया द्वारा जंगलों के पेड़ काटकर जमीनों पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन (District Administration) और वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से जांच करवाई. जिसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए अभियान चलाया गया.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh