Politics News / राजनीतिक समाचार

अखिलेश यादव का बागी विधायकों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सदस्यता खत्म कराने को लेकर ...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अपने 7 बागी विधायकों के खिलाफ सदस्यता खत्म कराने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखेगी। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) से लेकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) तक पार्टी के साथ बगावत की और भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया था।

 समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने बगावत की थी, उनमें राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडे, अभय सिंह, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या शामिल थे।

बता दें कि यूपी की 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपने ही विधायकों से झटका लगा था। SP के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन दे दिया था। 

वहीं एक विधायक वोटिंग से नदारद रहीं थीं, जिसका नुकसान भी समाजवादी पार्टी को हुआ था। इन्हीं 7 विधायकों में एक राकेश प्रताप सिंह ने क्रॉस वोटिंग करने के बाद कहा था कि सपा ने जिन तीन प्रत्याशियों को उतारा है, वो हमारे कार्यकर्ता नहीं हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh