Union Minister Suresh Gopi ने इंदिरा गांधी को कहा 'मदर ऑफ इंडिया' इन नेताओं को बताया अपना 'राजनीतिक गुरु'
Union Minister Suresh Gopi : केरल से बीजेपी के पहले सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मदर ऑफ इंडिया बताया है साथ ही केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कांग्रेस के के. करुणाकरण और लेफ्ट के ईके नयनार को अपना राजनीतिक गुरु कहा है.
केन्द्रीय मंत्री गोपी 12 जून को पुन्नकुन्नम स्थित करुणाकरण के स्मारक स्थल मुरली मंदिरम गए थे, यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को मैं मदर ऑफ इंडिया मानता हूं. गोपी ने मीडिया से कहा- मैं अपने राजनीतिक गुरु को श्रद्धांजलि देने आया हूं। वो एक साहसी मुख्यमंत्री थे। उनके दौरे के सियासी मायने न निकाले जाए.
गोपी त्रिशूर से BJP के सांसद हैं जिन्होने CPI के सुनील कुमार को 75 हजार वोटों से हराया है. इसी सीट से करुणाकरण के बेटे के. मुरलीधरन भी चुनाव लड़ रहे थे जो तीसरे स्थान पर रहे
Leave a comment