Politics News / राजनीतिक समाचार

भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना पूर्व प्रमुख क्षेत्र समिति ठेकमा, व पूर्व बसपा प्रत्याशी ने भाजपा को दिया समर्थन


दीदारगंज-आजमगढ़।आजमगढ़ जनपद के ठेकमा क्षेत्र समिति के पूर्व प्रमुख व बसपा के पूर्व प्रत्याशी दीदारगंज, भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने लालगंज विधान सभा क्षेत्र के अपने  भगौती पुर गांव स्थित आवास पर एक कार्यक्रम के तहत अपनें  सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी लालगंज नीलम सोनकर को समर्थन देने की शपथ हाथ में कमल का फूल लेकर ली इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह  मुन्ना नें प्रधान मंत्री मोदी  तथा मुख्य मंत्री योगी  के द्वारा चलाई  जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सराहा तथा भाजपा की नीतियों को सराहा तथा कहा कि हम और हमारे समर्थक नीलम सोनकर  भाजपा प्रत्याशी  लालगंज  को अधिकाधिक मतों से विजयश्री दिलानें में कोई  कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । 

मंडल अध्यक्ष  भाजपा बरदह बृजेश राय  ने कहा कि भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह  के भाजपा को समर्थन देने से नीलम सोनकर की जीत आसान हो गई है ।

इस  अवसर पर बृजेश राय, उमाकांत राय, अनिल तिवारी ,अनिल राय ,विपुल सिंह, अंजना,अरिदमन सिंह, सतीस सिंह ,रविकांत राय, बालमुकुंद तिवारी, सूर्यभान राय, विशाल राय ,दीपक राय, अप्पू यादव, जिला पंचायत सदस्य संध्या सिंह ,दुर्गावती देवी, इंद्रसेन यादव, अजय यादव, जितेंद्र राय, उर्मिला देवी,लालधारी यादव, विशाल राय, अनुराग सिंह, आलोक सिंह, अशोक सिंह, प्रबल प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh