Politics News / राजनीतिक समाचार

मुख्यमंत्री योगी कल आजमगढ़ में भरेंगे हुंकार, 22 को अखिलेश की 3 जनसभाएं; 23 को डिंपल यादव का रोड शो


आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की दोनों सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। मतदान से पहले पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए पार्टियों के दिग्गज नेताओं का आगमन शुरू हो गया है।

 सीएम योगी 19 मई को यहां दो सभा करेंगे जबकि 22 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जनसभाएं करेंगे। अगले दिन 23 मई को डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी। दो महीने के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले की दोनों लोकसभा सीटों आजमगढ़ और लालगंज के लिए एक-एक जनसभाएं कर चुके हैं। 

अभी गुरुवार को ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गंधुवई में जनसभा को संबोधित किया। अब 19 को सीएम योगी फूलपुर और मेंहनगर विधानसभा में जनसभा करेंगे। वहीं अब सपा के चुनाव प्रचार में भी तेजी आ चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बदायूं प्रत्याशी आदित्य यादव डेरा जमा चुके हैं। वहीं पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव 22 मई को तीन स्थानों पर जनसभा करेंगे।

 23 को डिंपल यादव यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में रोड शो करेंगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh