Politics News / राजनीतिक समाचार

सपा के चुनाव कार्यालय का हुआ मार्टिनगंज में उद्घाटन

दीदारगंज-आजमगढ़।लालगंज संसदीय क्षेत्र के मार्टिनगंज में समाजवादी पार्टी के लोक सभा चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्य कर्ताओं पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिती में लालगंज लोक सभा सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक आदिल शेख तथा वर्तमान विधायक कमलाकांत राजभर के हाथों संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन कर्तलध्वनि के बीच किया गया।

 इस अवसर पर सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताकर सम्बिधान को बचाना हैं।


 भाजपा सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। वर्तमान सरकार जुमलेबाज है। इस अवसर पर अशोक गौतम, रामजतन काका, विभूती सरोज, राम अचल राजभर, दीप चंद यादव, महादेव बिंद ,राम आसरे चौहान, रामचेत यादव, देवगौड़ा रवि कुमार राजभर आदि उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh