Politics News / राजनीतिक समाचार

मुंबई में नरेंद्र मोदी कर रहे रोड़ शो, लोगों का आया जनसैलाब

 मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी शाम मुंबई के उत्तर इलाके में रोड़ शो किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर अपना नामांकन करने के बाद आज महाराष्ट्र में पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी आज दोपहर बाद 3.15 बजे डिंडोरी में और 5.15 बजे कल्याण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आज मुंबई में 6.45 बजे एक रोड शो करेंगे। यह रोड शो मुंबई उत्तर पूर्व में क्षेत्र में होगा। 

 

पीएम मोदी का मुंबई में यह पहला रोड शो होगा। बीजेपी और शिवसेना मुंबई की तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। पीएम मोदी के रोड शो और दूसरे कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।  महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और जनसभाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत ड्रोन, बैलून, पतंग और रिमोर्ट कंट्रोल मायक्रोलाइट एअरक्राफ्ट उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है. 

 

मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि विक्रोली, कांजुरमार्ग, पार्कसाईट, घाटकोपर, पंतनगर, तिलकनगर, चेंबूर, चुन्नाभटी, बीकेसी, खेरवाडी, वाकोला, विलेपार्ले, सहार, एयरपोर्ट, वाकोला, वांद्रे, वर्ली, दादर और शिवाजी पार्क इलाके में ये पाबंदी लगाई गई है. यह आदेश 17 मई की रात तक लागू रहेगा.

 

 दरअसल पीएम मोदी दोपहर बाद 3.15 बजे दिंडोरी में और 5.15 बजे कल्याण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. फिर शाम 6.45 बजे उनका मुंबई उत्तर पूर्व में रोड शो का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. इसको देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh