Politics News / राजनीतिक समाचार

PM मोदी की जनसभा कल,आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के गंधुई गांव में, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम , पीएम जौनपुर में भी करेंगें जनसभा


लखनऊ/आजमगढ़,|पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार रात फिर वाराणसी आएंगे। महाराष्ट्र में जनसभा और रोड-शो के बाद मुंबई एयरपोर्ट से विशेष विमान से वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे के बाद पहुंचेंगे। करीब 12 घंटे वह काशी में रात्रि प्रवास करेंगे। गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ जनसभा को संबोधित करने जाएंगे। इसके बाद जौनपुर और भदोही में भी वह सभा करेंगे।

प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रात में सड़क मार्ग से बरेका स्थित आफिसर गेस्ट हाउस आएंगे, वहां रात्रि विश्राम करेंगे। वह बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलकर तरना, हरहुआ, गिलटबाजार होते हुए सर्किट हाउस के सामने से पुलिस लाइन तिराहा, मकबूल आलम रोड चौकाघाट फ्लाईओवर, लहरतारा, ककरमत्ता फ्लाईओवर से बरेका पहुंचेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी बुधवार रात में ही पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर एसपीजी ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक की। 

प्रधानमंत्री अगले दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। वहां निजामाबाद तहसील के गंधुई गांव में उनकी सभा होगी।

आजमगढ़ से प्रधानमंत्री जौनपुर के टीडी कॉलेज कैंपस में प्रस्तावित सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। गुरुवार को ही नरेंद्र मोदी की भदोही में भी सभा है। भाजपा पदाधिकरियों के मुताबिक जौनपुर से वह सीधे भदोही के ऊंज थाने के पास बन रहे सभास्थल जाएंगे। यहां से वह प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी के रात्रि प्रवास पर सुरक्षा बैठक

पीएम मोदी के बुधवार के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को एयरपोर्ट टर्मिनल भवन स्थित सभागार में एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक हुई। 

एसपीजी के एआईजी राजेश कुमार की अगुवाई में सुरक्षा बैठक शाम 630 बजे से शुरू हुई जो लगभग दो घंटे तक चली।


इस दौरान अधिकारियों ने टर्मिनल भवन, ऑपरेशनल एरिया, कैलिब्रेशन टेक्निकल, एप्रन, टर्नपेड फ्रेशहोल्ड, स्ट्रीप अग्निशमन, स्कैनर सहित सभी सुरक्षा बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया। बैठक में एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अजय कुमार पाठक, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, डीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल, एसीपी गोमती प्रतीक कुमार, तहसीलदार विकास पाण्डेय, फूलपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, एलआईयू के क्षेत्रीय अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय, एसीपी एलआईयू सतानन्द पाण्डेय, एयरपोर्ट एलआईयू प्रभारी विनोद कुमार चौबे, एयर इंडिया के सुरक्षा अधिकारी सुरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh