Politics News / राजनीतिक समाचार

यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत के लिए भाजपा ने बनाए क्लस्टर प्रभारी

आजमगढ़ के लिए इस नेता को दी गई जिम्मेदारी,यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतने के लिए भाजपा ने सधे रणनीति से अब चौतरफा काम शुरू कर दिया है। सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के इरादे से 20 क्लस्टर बनाते हुए उनके प्रभारियों के नाम तय कर दिए हैं। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना को लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज और रायबरेली लोकसभा सीटों को जोड़कर बने क्लस्टर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पांच क्लस्टर हारी हुई सीटों के हैं और 15 क्लस्टर जीती हुई सीटों से बनाए गए हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, मऊ और बलिया की सीटों के प्रभारी, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कैसरगंज, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा तथा पूर्व मंत्री सुरेश राणा को बरेली, पीलीभीत, आंवला, शाहजहांपुर और बदायूं का प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल को गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ, समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव को वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली का प्रभारी बनाया गया है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह को अयोध्या, बलरामपुर और अंबेडकरनगर, मंत्री अनिल राजभर बस्ती व संतकबीरनगर तथा कानपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव हमीरपुर, बांदा और फतेहपुर का क्लस्टर प्रभारी होंगे। 16 जनन्ती को सभी क्लस्टर प्रभारियों की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। सभी क्लस्टर प्रभारियों को शनिवार को प्रदेश कार्यालय से फोन करक बैठक संबंधी जानकारी दे दी गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh