Politics News / राजनीतिक समाचार

लोकसभा चुनाव से पहले पूरा हो गया सीएम योगी का यह सपना, 26 जनवरी के बाद होगा बड़ा आयोजन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के गांव की चौपालों पर झांझ-मजीरे के साथ स्थानीय लोक संगीत और भजन कीर्तन का मधुर संगीत गूंजने को लेकर जो कार्यक्रम तय हुआ था उसे मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ सीएम योगी का सपना भी आखिरकार पूरा हो गया। यूपी के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की पहल पर संस्कृति विभाग ने इस बाबत अपनी एक नई योजना शुरू कर दी है। अब 26 जनवरी के बाद एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसमें वाद्ययंत्रों का वितरण किया जाएगा। यूपी शासन की ओर से राज्य की चयनित ग्राम पंचायतों के लिए वाद्ययंत्र खरीदने की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने से संबंधित एक शासनादेश 10 जनवरी को जारी किया गया। इस शासनादेश के अनुसार इन चयनित ग्राम पंचायतों को हारमोनियम, ढोलक, झींका, मंजीरा और घुंघरु का एक-एक सेट उपलब्ध करवाने के लिए पहले चरण में 88 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। इन वाद्ययंत्रों की खरीद ई-टेण्डर के जरिये करवाई जाएगी। संस्कृति विभाग में इस योजना के प्रभारी अधिकारी राजेश अहिरवार ने बताया कि 18 मण्डल मुख्यालय के जिलों की 10-10 और बाकी अन्य जिलों की 5-5 ग्राम पंचायतों को पहले चरण में यह वाद्ययंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस तरह से पहले चरण में कुल 465 ग्राम पंचायतों के अलावा 10 पर्यटन ग्राम की पंचायतों को भी यह वाद्ययंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास 65 जिलों की ग्राम पंचायतों का ब्यौरा संकलित हो चुका है। 10 जिलों का ब्यौरा और आना है फिर 26 जनवरी के बाद किसी कार्यक्रम में इन चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों या उनके नामित प्रतिनिधि को यह वाद्ययंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh