वाराणसी में समाजवादी पार्टी के वाराणसी खण्ड स्नातक के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा का आज हुआ नामांकन
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के वाराणसी खण्ड स्नातक के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा का आज हुआ नामांकन,पूर्व सपा पार्षद वरुण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पहुचे थे भारत माता मन्दिर,वहां पर मौजूद प्रदेश की इकाई के अध्यक्ष व जिला के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचण्डी ने सभी समाजवादी कार्यकताओ स्वागत किया
मुख्य कार्यकर्ता.युवजनसभा सभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर(सोनू) ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल ,व्यापार सभा महानगर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव , व्यापार सभा कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अशरफ खा , नगर सचिव आलोक गुप्ता , युवजनसभा महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में सतीश पाल , रवि बिन्द भानु , विनोद पाल , सौरभ यादव बेटू ,अजफर उर्फ गुड्डू मास्टर , लव सोनकर , अरविंद यादव गोलू , कन्हैया यादव , अमित गुप्ता
सुबह से निकला काफिला
सैकड़ो मोटरसाइकिल के साथ जुलूस निकाल कर लंका से नरियाँ , सुन्दरपुर , डी एल डब्लू , महमूरगंज ,
सिगरा होते हुए भारतमाता मंदिर पहुंचें कार्यकर्ता
वही पर युव जनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा यह स्नातक चुनाव हम समाजवादियों के लिए करो या मरो का प्रश्न बन गया है ।
ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल और व्यापारसभा महानगर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा स्नातकों ने इस चुनाव में बदलाव के लिए वोट करने का मन बना लिया है ।
व्यापार सभा कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अशरफ खा , नगर सचिव आलोक गुप्ता रहे
युवजनसभा महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में समाजवादियों ने जीत का परचम लहराने के लिए घर घर जाएंगे सपा को जिताएंगे का नारा दे दिया है ।
नामांकन जुलूस में प्रमुख रूप से - वरुण सिंह , वीरेन्द्र यादव , अशरफ खा , अजफर गुड्डू मास्टर , सौरभ यादव बाबू , सतीश पाल , रवि बिन्द भानु , अमित गुप्ता , प्रतीक कन्नौजीया , लव सोनकर , आलोक गुप्ता , संजय यादव , किशन राजभर , कन्हैया यादव , राकेश कुमार पॉल , अरविंद यादव गोलू , पार्थो भट्टाचार्या , स्वपनील सोनकर सौरभ , राजेश वर्मा गुड्डू , अली बाबा , विनोद पाल , आजाद यादव , आकाश पाण्डेय , मौजूद रहे ।
Leave a comment