Politics News / राजनीतिक समाचार

पेट्रोलियम पदार्थों के दामों की वृद्धि को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

आजमगढ़ : सत्ता में आने से पहले भाजपा ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को लेकर कांग्रेस की फजीहत कर डाली थी और जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस गलत है भाजपा का यह हथकंडा जनता को खूब रास आया हर हर मोदी घर घर मोदी का भाजपा ने कैम्पेन चलाया और सत्ता पर अपना कब्जा जमाया ,राजनीत क्या न कराएं कुछ दिन बाद फिर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम जस का तस हो गया अब कांग्रेस ने भाजपा के वादे को याद दिलाने और सत्ता पर बहुमत की आड़ में मैदान में हल्ला बोल कैम्पेन चला रही है बतादें कि,

आज़ आसरायमीर में रविवार को पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया इस दौरान शवयात्रा निकालकर कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्रतीकात्मक शवयात्रा खरेवां मोड़ से नन्दाव मोड़ तक निकाली गई
तहबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अंशुमाली राय चंडी राय मदन यादव महेश चंद श्रीवास्तव इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में जब कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही थी ,उस वक्त भी लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को काबू में रखा गया था। अब जब कच्चे तेल की कीमतें जरूरत से ज्यादा कम हो गई है बावजूद इसके केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपना- अपना टैक्स लगाकर आम लोगों को मुश्किल में डाल रही हैं इसका हर हालत में विरोध किया जाना लाजमी है
आने वाले वक्त में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर किसानों पर दुष्प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि एक और जहां पूरे देश का किसान तीन काले कानूनों का विरोध दिल्ली में दर्ज करा रहा है ,वहीं कांग्रेसी भी किसान पंचायतें करके और पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर सड़क से संसद तक प्रदर्शन करने का काम करेगी कांग्रेस का हाथ सदैव गरीब आदमी के साथ था और आने वाले दिनों में भी रहेगा शव यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष द्विवेदी, सरायमीर नगर के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद , निसार अहमद , पेंडरा न्यायपंचायत के अध्यक्ष कामता प्रसाद सहित जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नदीम अहमद, जीशान ,इम्तियाज आदि शामिल रहे

आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh