Politics News / राजनीतिक समाचार

किसान पंचायत में निशाने पर रही सरकार : आजमगढ

आजमगढ़। कांग्रेस की ओर से शनिवार को मिर्जापुर ब्लाक के नेवादा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र व प्रदेश की सरकारें वक्ताओं के निशाने पर रहीं। वक्ताओं ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की।
किसान पंचायत के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव मणीन्द्र मिश्र रहे। विश्व विजय ने कहा कि तीनों किसान विरोधी कानूनों की वापसी की मांग को लेकर 88 दिनों से किसान आंदोलित हैं। परंतु सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, आशुतोष द्विवेदी, राना खातून, आशुतोष रजत, अमर बहादुर यादव, अबू जैद, ओम प्रकाश यादव, रमाशंकर शर्मा, राजू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh