Politics News / राजनीतिक समाचार

बड़ी घोषणा : ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों को दिया जाएगा बुलट मोटरसाइकिल : भारत रक्षा दल

आजमगढ़ 21 फरवरी,ईमानदार राजनीति को बढ़ावा देने के क्रम में ग्राम प्रधान व महाप्रधान को सम्मान करके उन्हें पुरस्कार स्वरूप मोटर साइकिल व बुलेट मोटसाइकिल देने की घोषणा आज भारत रक्षा दल ने किया ।
      संगठन के कार्यालय पर हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मत से तय किया कि जनपद में जिन प्रधानों और महा प्रधानों ने अपने क्षेत्र में शौचालय व आवास निर्माण तथा अन्य कार्यों में लाभार्थियों से घूसखोरी नहीं होने दिया है ऐसे प्रधानों व महाप्रधानों को सम्मानित करते उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा । पुरस्कार स्वरूप प्रधान को मोटरसाइकिल और महा प्रधान को बुलेट मोटरसाइकिल भारत रक्षा दल की तरफ से दी जाएगी ताकि ईमानदारी को प्रोत्साहन मिले और राजनीति में कर्मठ वह इमानदार लोग कार्य करें ।बैठक को संबोधित करते हुए भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि जो अच्छा काम कर रहा है उसे सम्मान व पुरस्कार मिलना ही चाहिए अपने जिले में कई ऐसे प्रधान व महा प्रधान होंगे जिनके ग्राम व क्षेत्र में बिना घूसखोरी के काम भी हुआ होगा वह पर्दे के पीछे पड़े रहे यह उचित नहीं है ,आज संगठन के पदाधिकारियों ने जो निर्णय लिया है वह मील का पत्थर साबित होगा। इमानदार जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित व बढ़ावा देने के लिए हमारा हर कार्यकर्ता तैयार है अपने कार्यकर्ताओं से छोटा-छोटा अंशदान लेकर हम लोग यह पुरस्कार ईमानदार बहादुर प्रधान व महा प्रधानों को देंगे, इससे समाज में एक नई राजनीतिक सुधार की पहल होगी और लोग अच्छे कामों के प्रति प्रोत्साहित होंगे।बैठक में ही उपस्थित सुनील वर्मा ने बताया कि इमानदारो को सम्मान करने के लिए भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता कोष इकट्ठा कर रहे हैं और यह काम हम लोगों के लिए बहुत ही आसान है जनपद में 10,000 कार्यकर्ताओं की टोली पुरस्कार के लिए जितने भी धन आवश्यकता होगी उसकी व्यवस्था करेंगे ।महेश्वरी पांडे ने कहा की जो भी प्रधान वह प्रधान ऐसा काम किए हैं कि उनके क्षेत्र में जनता को सरकारी काम के लिए घूस नहीं देना पड़ा है ऐसे प्रधान और महा प्रधान अपने-अपने क्षेत्रों के आवास व शौचालय के लाभार्थियों सूची और अपना एक आवेदन हमारे कार्यकर्ता, हमारे कार्यालय अथवा हमारे व्हाट्सएप नंबर पर दे उनके कार्यों की जांच करके भारत रक्षा दल उन्हें यह सम्मान व पुरस्कार भेंट करेगा ।आज की बैठक में आकाश गुप्ता ,प्रदीप कुमार ,जैनेंद्र ,महेंद्र चौहान, आशीष विश्वकर्मा ,अमित गुप्ता धर्मवीर शर्मा ,जावेद अंसारी, अनूप श्रीवास्तव ,विजय गौतम, उमेश सिंह गुड्डू ,सुनील कुमार वर्मा , अमित वर्मा, द्वारकाधीश पांडे ,डॉ धीर जी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh