सुरक्षा घेरे को तोड़ प्रधानमंत्री के करीब पहुंचा शख्स,PM MODI IN HUBBALI: वायरल हुआ VIDEO
PM Modi Roadshow in Hubbali: कर्नाटक के हुबली में रोडशो के दौरान एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब पहुंच गया। शख्स के पीएम के इतने करीब आने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। वायरल हुए वीडियो में सुरक्षा में तैनात लोगों ने शख्स को दूर कर दिया। वहीं इस घटना पर पुलिस कमिश्नर का बयान भी सामने आया है।
वायरल हुआ Video
पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी गाड़ी के बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे होते हैं, तब एक शख्स हाथों में माला लिए तेजी से उनकी ओर बढ़ता है। तभी सुरक्षाकर्मी शख्स को पकड़ लेते हैं और सुरक्षा घेरे से बाहर कर देते हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए कर्नाटक के हुबली पहुंचे है। जहां उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएमओ (PMO) ने इस कार्यक्रम की जानकारी भी दी।
Leave a comment