Politics News / राजनीतिक समाचार

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन रहा शून्य

लखनऊः मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों (गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड देवेन्द्र प्रताप सिंह, स्नातक कानपुर खण्ड स्नातक अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड डॉ० जय पाल सिंह व्यस्त, स्नातक इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी, कानपुर खण्ड शिक्षक राजबहादुर सिंह चन्देल) का कार्यकाल 12 फरवरी, 2023 को समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्तियों को भरने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसके क्रम में बृहस्पतिवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गयी। निर्वाचन की अधिसूचना के प्रथम दिन नामांकन शून्य रहा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी, 2023 (बृहस्पतिवार) को नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि, नाम निर्देशनों की जांच 13 जनवरी, 2023 (शुक्रवार) तक होगी, 16 जनवरी, 2023 (सोमवार) नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई। 30 जनवरी, 2023 (सोमवार) पूर्वाह्न 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक मतदान होगा। 02 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार) मतगणना होगी। 04 फरवरी, 2023 (शनिवार) से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।

आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध तात्कालिक प्रभाव से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं दिये गये प्राविधानों के अनुसार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन प्रदेश के 39 जिलों-प्रयागराज कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत शाहजहाँपुर, बदायूँ, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में लागू हो गये हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh