Politics News / राजनीतिक समाचार

निकलो घर मकानो से जंग लड़ों बईमानो से,भ्रष्टाचार पर दे झाड़ू दे झाड़ू दे झाड़ू- आप

फूलपुर माहुल मे आप ने दी दस्तक निकाली पदयात्रा लगाये नारे निकलो घर मकानो से जंग लड़ों बईमानो से निकलो घर मकानो से जंग लड़ों बईमानो से,भ्रष्टाचार पर दे झाड़ू दे झाड़ू दे झाड़ू,भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल जैसे गगनभेदी नारों लगाते हुये आज रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलपुर पवई विधानसभा प्रभारी डाक्टर सरफ़ुद्दीन के नेतृत्व में फूलपुर नगर व माहुल नगर पंचायत में पदयात्रा निकाली।कार्यकर्ताओं ने गंदगी हटाओ,झाड़ू चलाओ अभियान की शुरुआत की।यात्रा में सभी वार्डों से समर्थक रहे मौजूद।पद यात्रा रोडवेज़ के पास नागा बाबा पोखरा से निकल कर मंगल बाज़ार,शनीचर बाजार,शंकर तिराहा,होते हुए ब्लॉक मुख्यालय पहुंची।जहाँ संगोष्ठी अयोजिय की गई।जिला सचिव अनुराग यादव ने कहा कि उनकी पार्टी नगर पालिका,नगर पंचायत चुनाव लड़ेगी।पार्टी गंदगी के अंबार को दूर कराएगी।डाक्टर सर्फूद्दीन ने कहा पार्टी इस बार नगरपालिका व नगर पंचायत का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी पार्टी के विचारों व दिल्ली माडल को जनता के बीच ले जायेंगे।फूलपुर और माहुल दोनों स्थानों पर निकली पद यात्रा में स्थानीय लोगो ने कार्यकर्ताओं का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।इस पदयात्रा मे अनुराग यादव,मुमताज़ अहमद बाबूराम,उमेश यादव,राम रूप,इसरार अहमद,मुकेश,सत्यम,संतोष जायसवाल,अंकित,रमेश,राजेन्द्र राजभर आदि पार्टी से संबंधित लोग शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh