Politics News / राजनीतिक समाचार

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्वी जोन वीरेन्द्र चौधरी का आजमगढ़ में जोरदार स्वागत

आजमगढ़ जनपद के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्वी जोन वीरेन्द्र चौधरी का जिले में जोरदार स्वागत हुआ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनावों को लेकर अहम बैठक हुयी बैठक में चुनावों की रणनीति पर विधिवत विचार विमर्श किया गया,कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा वर्तमान समय में दो राजनैतिक दलों के दोविचारधाराओं की लड़ाई चल रही है।एक दल नफरत फैलाने में लगा हुआ है।वहीं कांग्रेस पार्टी अमन चैन चाहती है,एक दल जाति धर्म अमीर गरीब ऊंच-नीच का भेद पैदा कर बांटने में लगा है।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भाईचारे का संदेश देते हुये पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक जोड़ने में लगी है,प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं,भाजपा में लगातार आपस में विरोध चल रहा है,सीएम और डिप्टी सीएम में लगातार खींचतान चलती रहती है,कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी का कहना है।कि देश की जनता अब सोच रही है।किस विचारधारा को समर्थन कर देश को आगे बढ़ाना है।और किसे सत्ता से बेदखल करना है,सभी कांग्रेसजनों को राहुल गांधी से सबक लेना चाहिये,राहुल गांधी 155 दिनों की लगभग 3600 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं।पैदल चल रहे हैं और कंटेनर में सो रहे हैं,भाईचारे का संदेश जन जन तक पहुंचा रहे हैं,कांग्रेस को सशक्त करने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन दो घंटे समय निकाले निश्चित रूप से कांग्रेस में मजबूती आयेगी,देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है।सत्ता के डर से सारे विपक्षी दल मौन साधे हुए हैं मात्र कांग्रेस पार्टी ही जनहित के मुद्दों एवं शोषितो पीड़ितों दबे कुचले लोगो के हितों की रक्षा के लिये सड़को पर संघर्ष कर रही है,नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी,इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी
राम गणेश प्रजापति राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग
मुन्नू यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजभर, बेलाल अहमद, मनोज कुमार सिंह, ओंकार पाण्डेय, अजीत राय, तेजबहादुर यादव, जगदम्बिका चतुर्वेदी, अमर बहादुर यादव, शीला भारती, इम्तियाज अहमद, रविशंकर पाण्डेय, अंशुमाली राय, हरेन्द्र सिंह, इश्तियाक अहमद, जीशान अहमद, सुधाकर पाठक, प्रमोद यादव, अरविंद जैसवार, रियाजुल हसन,आदित्य सिंह, सोनू प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh