Politics News / राजनीतिक समाचार

18 अक्टूबर को जनपद देवरिया को ढाई सौ करोड़ की योजनाओं की सीएम देंगे सौगातः सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ: 16 अक्टूबर, 2022 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि जनसंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री रविंद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि पर पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है। 18 अक्टूबर को कृषि मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 150 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे एवं लगभग 100 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कृषि मेले के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे। 20 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम में देश के जाने-माने कृषि संस्थानों के वैज्ञानिक और निदेशक आएंगे। कृषि मेले में किसानों को सरकार की योजनाओं एवं आधुनिक कृषि तकनीकों से परिचित कराया जाएगा। किसानों को कुछ बीज मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा दिव्यांगों को मोटराइज्डट्राई साइकिल वितरित की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh