Politics News / राजनीतिक समाचार

केंद्र सरकार में राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक का हुआ जोरदार स्वागत, आवास पर लाभार्थियों के साथ बैठक

अतरौलिया। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक का हुआ जोरदार स्वागत, आवास पर लाभार्थियों के साथ बैठक। 
बता दे कि लोकसभा लालगंज प्रवास योजना के अंतर्गत मदिया पार में  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव के नेतृत्व में श्रीपद येसो नाईक का जोरदार स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बता दे कि श्रीपद येसो नाईक लोकसभा में सांसद व वर्तमान केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं, 2014 के चुनाव में उन्होंने गोवा की उत्तर गोवा सीट से भाजपा की ओर से भाग लिया था, 2015 के चुनाव में पुनः निर्वाचित हुए। स्वागत के उपरांत अतरौलिया स्थित डाक बंगले में लोकसभा कोर कमेटी के साथ बैठक, जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक, मोर्चा के नेताओं के साथ टिफिन बैठक ,ततपश्चात प्रधान राणा सिंह के आवास पर लाभार्थियों के साथ बैठक ,जितेंद्र सिंह के आवास पर विचार परिवार समन्वय बैठक तथा जनसंघ के पुराने सदस्यों के साथ बैठक कर जानकारी हासिल करेंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह कार्यक्रम तय किया गया है ।पूरे देश के लोगों से मिलकर परिचय हो तथा एक दूसरे से मिलकर बातें की जाए ,जो निरंतर कार्य में लगे हुए कार्यकर्ता है उन्हें उनके कार्य के प्रति शाबाशी दी जाए। इसी उद्देश्य के साथ पार्टी संगठन मोर्चा के लोगों से मिलने आया हूं ।वही निकाय चुनाव के बारे में कुछ बोलने से परहेज किए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, रामचंद्र जायसवाल, नीरज तिवारी ,आनंद तिवारी, राणा सिंह, जितेंद्र सिंह गुड्डू, हर्षित सिंह, धर्मेंद्र निषाद सुनील पांडेय, दिनेश मद्धेशिया, दीपक सिंह ,हरिश्चंद्र यादव, दीपक सिंह ,बीजानंद तिवारी ,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh