Politics News / राजनीतिक समाचार

आजमगढ़ जनपद में प्रथम बार चलाया गया रिवर रैचिंग एवं जनजागरूकता कार्यक्रम

आजमगढ़ 29 सितम्बर-- मत्स्य विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपद में प्रथम बार रिवर रैचिंग एवं जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत मत्स्य सम्पदा के सम्बर्धन एवं संरक्षण हेतु जनपद में बहने वाली तमसा (टौंस) नदी जल में पुराना सिधारी पुल के समीप एकलब्य घाट पर एक लाख आठ हजार मत्स्य अंगुलिकाओं का संचय सांसद आजमगढ़ लोक सभा दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ द्वारा विधिवत किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य राजकुमार, ज्योति प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा लालगंज लोक सभा, धर्मेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, चन्द्रभान निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी एवं स्थानीय जनमानस आदि उपस्थित रहे।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-29-09-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh