Politics News / राजनीतिक समाचार

अखिलेश यादव बोले,"भ्रष्टाचार और प्रशासनिक असफलता के कारण हुई बांके बिहारी में दुर्घटना"

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी मन्दिर में आधीरात दर्शनार्थियों के साथ दुःखद हादसा भाजपा सरकार के माथे पर कलंक है। भ्रष्टाचार और प्रशासनिक असफलता के कारण ये दुर्घटना हुई। प्रशासन को पता था कि जन्माष्टमी पर्व पर भारी भीड़ आती है पर उसे नियंत्रित करने की सुचारू व्यवस्था नहीं की गई।
    सच तो यह है कि वृंदावन के श्री बांके बिहारी मन्दिर के आसपास क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के नाम पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद में बैठे सत्ताधीशों द्वारा 27 करोड़ रूपये की लूट की गई पर श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिली।
    श्री यादव ने श्रद्धालुजनों की मौत पर दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि इस दुर्घटना से सबक लेकर आगे आने वाले समय में ऐसे प्रबंध किए जाएंगे जिससे भक्तों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और प्रशासन आगंतुकों की संख्या का सही पूर्वानुमान लगा पाएगा।      


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh