Politics News / राजनीतिक समाचार

बहराइच- रुपईडीहा से कानपुर रोडवेज बस को विधायक ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

बहराइच - उत्तर प्रदेश परिवाहन निगम की  एक बस को विधायक रामनिवास वर्मा ने कानपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर ए0आर0एम0 प्रेम कुमार द्वारा नानपारा में स्थाई बस स्टैण्ड शिवाला बाग स्थित जमीन पर बनाने की घोषणा की इसके अतरिक्त दो रोडबेज बसे बनारस के लिए चलाने की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार शर्मा ने एक ज्ञापन विधायक रामनिवास वर्मा को सम्बोधित  करते हुए ए0आर0एम0 को सौपा जिसमे मांग की गई है कि नानपारा मे रोडबेज बस स्टैण्ड नवाबगंज रोड मोड़ पर रेलवे की भूमि लीज पर बनाया जाए  और एक बस नानपारा से प्रातः 4 बजे कानपुर के लिए चलाए जाने मांग करते हुए बहराइच से बनारस जाने वाली इन्टर सिटी ट्रेन से लिंक कराए जाने का प्रस्ताव के साथ ही नगर के प्रमुख चौराहो पर रोडवेज बसो के आने जाने की समय सारणी लगवाए जाने की मांग की है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नवाबगंज  जे पी सिंह शिवपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर याज्ञसेनी श्याम् बिहारी अग्रवाल ब्राण्ड .अम्बेसडर चमन लाल चौरसिया पूर्व सभासद विजय कुमार सिंह सभासद प्रतिनिधि नीरज शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh