Politics News / राजनीतिक समाचार

समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में युवा घेरा कार्यक्रम : बिलरियागंज

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के इस्लामिया जुनियर हाईस्कूल नसीरपुर में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में युवा घेरा कार्यक्रम विधानसभा का घेरा कार्यक्रम है जिसमें भाजपा सरकार में युवाओं,छात्रो से संवेदशुन्य व्यवहार रोजगार के घटटेअवसर,महंगी शिक्षा, छात्रों पर फर्जी मुकदमे,बहन बेटियों के साथ बढ़ती घटनाएं बदहाल कानून व्यवस्था पर नफीस अहमद ने भाजपा सरकार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और उन्होंने जीएसटी,पुजिपतियो सहित अडानी अम्बानी को बढ़ावा दिया छात्रों को प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नोकरी देने के लिए कहा वह भी नहीं मिला बल्कि युवाओं को लाठी मिल रहा है बहन बेटियों के साथ ब्लातकार हो रहा है वहीं प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि मां गंगा ने बुलाया है और साफ सफाई होगी आज तक नहीं हुआ और सभी को पन्द्रह लाख रुपए सभी खाते दिया जायेगा लेकिन आजतक नहीं मिला वहीं सौ नंबर की गाड़ी अब एक सौ बारह हो गयी है जो प्रदेश के जगह जगह एक सौ बारह दो दो हजार लेकर मामले को रफा-दफा करती है जब उनसे नहीं हुआ तो थाने के एसआई पांच हजार रुपए से पच्चीस हजार और उनसे मामला नहीं डिल हुआ तो एस ओ पच्चीस हजार रूपए से लेकर लाखों लेकर मामले को रफा-दफा करने का कार्य हो रहा है और भाजपा के लोगों को थानाध्यक्ष आव भगत कर रहे हैं लेकिन और पार्टी के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रहा वहीं बिलरियागंज थाना प्रभारी द्वारा भाजपा को छोड़ कर और लोगों के साथ बत्तमीजी से पेश आ रही लेकिन और लोगों के फैसले से पहले सारे मामले पर दबाव देने का कार्य कर रहे हैं जिसे हटाने के लिए एस पी के यहां जाना होगा और दो हजार बाईस अखिलेश यादव को जितना है और गांव गांव में जाकर लोगों को भाजपा के बारे में बताना हो , विरेन्द्र विश्वकर्मा चेयरमैन, गोपालपुर विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर हरिराम यादव आरिफ खान खेलाणी राजभर , राजेश पासवान राम विनय यादव ने संचालन किया दिलवर यादव, दिनेश यादव जावेद अहमद,


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh