Crime News / आपराधिक ख़बरे

पुरानी रंजिश को लेकर पत्रकार पर हुआ हमला और हमलावरों ने किया बाइक क्षतिग्रस्त,पत्रकार संगठन ने घटना की किया निन्दा तुरंत कार्यवाही की मांग के लिए थाने पर पहुंची एक टीम

अतरौलिया।पुरानी रंजिश को लेकर पत्रकार पर हुआ हमला और हमलावरों ने किया बाइक क्षतिग्रस्त।बता दें कि आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी विनोद राजभर पत्रकार के पडोसी से काफी दिनों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी इसी बीच बीते 9 मई रविवार को दोनों परिवारों के बीच कुछ विवाद हुआ और उसी दौरान पत्रकार की बहन घायल हो गयी जिसकी सूचना पाकर पत्रकार अपने घर बाईक से जा रहा था कि गांव के ही कुछ लोगो द्वारा उसपर हमला कर दिया गया जिसमें विनोद राजभर को चोट भी आई और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई । बता दे कि विनोद राजभर ने बताया है कि उनके घर से और उनके पड़ोसी के घर से कुछ विवाद हुआ जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना की सूचना विनोद राजभर को फोन से परिवार द्वारा मिली तो वो तुरन्त घर के लिए रवाना हो गया और इस घटना की सूचना भी 112 पर दी। विनोद राजभर के अनुसार जैसे ही वे गांव में प्रवेश किया तो उनके ऊपर उनके पड़ोसी ने हमला कर दिया। हमले में विनोद को चोटें भी आईं। इस घटना की सूचना को तत्काल आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बूढ़नपुर तहसील अध्यक्ष आशीष निषाद को अवगत कराया गया और हमले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी। मौके पर पत्रकारो की एक टीम अतरौलिया थाने पर पहुंची और उचित कार्यवाही की मांग की। पत्रकार के ऊपर हुए हमले को देखते हुए स्थानीय थाने पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। थाना प्रभारी माखन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोषियों के ऊपर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पत्रकार आशीष पांडेय,प्रवीण मद्धयेशिया,आशीष कुमार निषाद,राजेश सिंह,रामनाथ उर्फ राजू,रविन्द्र नाथ गुप्ता,नूर मोहम्मद,विनोद राजभर सहित लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh