Crime News / आपराधिक ख़बरे

गला काटकर पीठ पर सिर रख दिया, विधवा माँ के सहारे की ऐसी निर्मम हत्या से दहल उठा इलाका


फिरोजाबाद के उत्तर क्षेत्र की बघेल कॉलोनी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक सोनू की सिर कटी लाश मिलने से शनिवार सुबह सत्यनगर मरघटी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक का सिर उसकी ही पीठ पर रखा हुआ था, और उसकी गर्दन को धारदार हथियार से बेरहमी से काट दिया गया था। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसके चेहरे को भी विकृत करने की कोशिश की गई थी। इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
शव मिलने के बाद स्वजन का हंगामा
शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बाईपास रोड जाम कर दिया। गुस्साए परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें शांत किया गया और यातायात को फिर से बहाल किया गया।
घटना की पूरी पृष्ठभूमि
मृतक सोनू बेलदारी का काम करता था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उसने अपनी बहन ममता से मोहल्ले में ही एक व्यक्ति से पैसे लेने की बात कहकर घर से निकलने की बात कही थी। लेकिन जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी गई। उसकी विधवा मां सीता देवी, जो एक मैरिज होम में रोटी बेलने का काम करती थी, काम से लौटने के बाद भी अपने बेटे को खोजती रहीं। लेकिन सुबह जब उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली, तो पूरे इलाके में मातम छा गया।
शराब की बोतल और संदिग्ध परिस्थितियाँ
पुलिस को घटनास्थल के पास से शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले सोनू के साथ कुछ लोगों ने शराब पी थी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण चौरसिया और उत्तर इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
हत्या के पीछे की संभावित वजहें
मृतक के परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है, जिससे पुलिस के सामने हत्या की गुत्थी सुलझाना चुनौती बन गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें आपसी दुश्मनी, पैसे का लेन-देन और प्रेम संबंध जैसी संभावनाएँ शामिल हैं।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें सोनू को चार-पांच लोगों के साथ पुलिया के पास शराब पीते हुए देखा गया। पुलिस का मानना है कि शराब पीने के बाद किसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई होगी। अब तक कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
स्वजन की मांग और प्रशासन का आश्वासन
मृतक की मां सीता देवी ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। लेकिन जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने ककरऊ कोठी और बंबा बाईपास रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। वे मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। अंततः सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए और जाम हटाया गया।
संदिग्धों पर कसा जा रहा शिकंजा
एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, सोनू के मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से मृतक की मां सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रही थीं, “अब मैं किसके लिए जिऊंगी?” उनकी बेटी और दामाद उन्हें सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनका दुख कम नहीं हो रहा था।
परिवार की स्थिति
सोनू के पिता अमर सिंह की मृत्यु 20 वर्ष पहले बीमारी के कारण हो गई थी। तब से उसकी मां ने ही मेहनत-मजदूरी करके उसे पाला था। सोनू अविवाहित था और परिवार में उसकी मां, बहन और बहनोई ही बचे हैं।
यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है। पुलिस इस हत्याकांड को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है, लेकिन जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक स्वजन को न्याय मिलने की उम्मीद अधूरी रहेगी।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh