मदरसे में मौलवी ने किया छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास विरोध पर जान से मारने की धमकी
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के सीही गांव में अवैध तरीके से चलाये जा रहे मदरसे में एक मौलवी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने मां को दिया। मां ने थाने में तहरीर दी। पीड़िता का आरोप है कि घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय सुलह-समझौते के लिए दबाव बना रही है। पीड़िता के अनुसार, मुबारकपुर के सिकठी गाँव निवासी मौलवी साकिब अंसारी जो मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने के लिए आता था वही उसे पर दुष्कर्म करने का आरोप एक मजदूर परिवार की बिटिया ने लगाया है। जहाँ आजमगढ़ में चंद समय पहले कई मदरसों पर मुकदमा भी किया गया है। लेकिन मामला थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश की योगी सरकार दिन रात शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम कर रही है। मदरसा से घटना में हुई घटना से सहमी हुई बिटिया के घर आकर अपनी माँ से आपबीती बताई मा के पैर तले जमीन खिसक गई और तहरीर लेकर थाने गयी जहाँ पहले मामले को पैसा देकर दबाने का प्रयास किया गया है। मजदूर गरीब परिवार की महिला थाने पर दौड़ती रही लेकिन तीन दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ पुलिस पंचायत करती रही सुलह समझौता करवाने का भी प्रयास किया पुलिस द्वारा पैसा देकर मामले को दबाने का भी प्रयास किया गया लेकिन महिला के जिद पर अड़े रहने की वजह से तीन दिन बाद जहानागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। महिला अति गरीब है भीख मांग कर किसी तरह जीवन-यापन करती है महिला के पति विकलांग हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही हैं जल्द की उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Leave a comment