पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त अबू होजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद निवासी रसूलपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ उम्र करीब 28 वर्ष को शारदा तिराहे से सिधारी की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर बने तमसा नदी पुल पर से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि 13 अक्टूबर 24 को वादी पवन कुमार पुत्र लालजी राम निवासी ग्राम दीनापुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर द्वारा तहरीर दिया गया था। वादी सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में उप-क्षेत्रिय प्रबन्धक (डीआरएम) के रूप में आजमगढ़ में परिक्षेत्र में कार्यरत हैं। जिसकी शाखा पूरे भारत में कार्यरत है। इसके द्वारा गरीब महिलाओं का समूह बनाकर समूह ऋण द्वारा उन्हें लघु रोजगार के लिए ऋण प्रदान कर उन्हें सक्षम एंव सशक्त बनाने का कार्य किया जाता है। इस संस्था की एक शाखा आजमगढ़ की सिटी शाखा है, जो ग्राउण्ड फ्लोर, कोमल नगर कालोनी, पावनी ब्लाक नियर रेलवे स्टेशन आजमगढ में है। इस शाखा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा समूह ऋण का लाभ पाने वाले लाभार्थियों का घर एवं उनका पहचान कर उनका समूह बनाकर समूह लोन करते हैं और लोन हो जाने के पश्चात कंपनी के नियमानुसार लोन की आने वाली किस्तों को तिथिनुसार एकत्रित कर उसे कंपनी के बैंक खाते में जमा करवाते हैं। लेकिन कंपनी के ऑडिट रिर्पोट में यह पाया गया कि आजमगढ सिटी शाखा के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को दिये गये लोन की किस्तवार किस्तों को वसूला गया और वसूली गयी राशि जो कुल 11,36,994/- रू को कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं किया गया। कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से जिन किस्तों को वसूला गया उन किस्तों की वसूली नगद व अपने पर्सनल यूपीआई एकाउन्ट से करके उक्त राशि का गबन किया गया है। इन कर्मचारियों द्वारा प्रभावित ग्राहकों के लोन एंव एंव सीएमआर कार्ड पर हस्ताक्षर कर उन्हें यह भरोसा दिलाया कि यह राशि कंपनी के खाते में जमा की जा रही है। शाखा में कार्यरत कर्मचारियों में एक कर्मचारी अबु हुजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद के द्वारा 12 ग्राहको की फर्जी आधार कार्ड बनाकर उन पैसों को अपने परिचितों के एकाउन्ट में ट्रान्सफर कराके कुल 9,26,524 रू का गबन किया गया है। दूसरे कर्मचारी अमरेश कुमार राय पुत्र अरूण कुमार राय ग्राम व पोस्ट-नरही बलिया उप्र जो उपरोक्त शाखा में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 1,46,770/- रू गबन किया गया है। तीसरे कर्मचारी जयचन्द्र यादव पुत्र बच्चेलाल ग्राम-आनापुर, पोस्ट-गोपीगंज, एसआरएन भदोही उप्र जो उप शाखा प्रबन्ध के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 51,005/- रू का गबन चौथे कर्मचारी श्रवण गीरी पुत्र आयोध्या गीरी गोपालपुर, सहोदरा बलिया यूपी जो फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 12,695-रू का गबन किया।
Leave a comment