बीच सड़क पर महिला और सिपाही की मार पीट का विडियो वायरल
वाराणसी। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी पर एक महिला द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार यह वीडियो पिछले माह 12 मई का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में एक महिला हरहुआ पुलिस चौकी पर तैनात महिला आरक्षी को बाबतपुर फोरलेन किनारे नाले पर गिरा दी और उसके साथ मारपीट कर रही है। सिगरा के चंदुआ छित्तूपुर की रहने वाली हिमांशी पाठक का बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में एनजीओ है।
एनजीओ में काम करने वाली वाजिदपुर निवासी एक महिला के घर मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की थी। महिला की तरफ से पैरवी करने हिमांशी पाठक 12 मई को हरहुआ पुलिस चौकी पर पहुंची थी। पुलिस के अनुसार हिमांशी पाठक ने दूसरे पक्ष के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया।
पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद कहते हुए मारपीट आरोपों में कार्रवाई की बात कही गई। इसी के बाद हिमांशी पाठक पुलिस पर पैसा लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी के अंदर वीडियो बनाने लगी। जिसका पुलिस कर्मियों ने विरोध किया।
उसके बाद महिला अपने सहयोगी के साथ वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर पहुंच गई। किसी वीआईपी आवागमन के दौरान तैनात महिला पुलिसकर्मी से हिमांगी उलझ गई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर युवती को पकड़ा। पुलिस के उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद कार्रवाई की तैयारी चल रही थी कि सफेदपोशों की हस्तक्षेप के बाद युवती को छोड़ दिया गया।
बाद में युवती की ओर से पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए एक वीडियो पिछले दिनों वायरल किया गया था। बड़ागांव थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो की पहले से ही जांच की जा रही है। अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद इस वीडियो के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment