Crime News / आपराधिक ख़बरे

पांचवें चरण के मतदान के बाद आज सुबह फिर हिंसक झड़प RJD-BJP समर्थक में फायरिंग, 1 की मौत, 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद


छपरा में एक युवक की हत्या के बाद से दो पक्षों में तनाव बढ़ा
तनाव बढ़ने के बाद से भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही.
बड़ी खबर छपरा से  है जहां सोमवार को खत्म हुए मतदान के बाद चुनावी रंजिश में फायरिंग हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. घटना के बाद दो पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया है कि शहर में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. इस बीच रामनाथ सोलंकी और राम प्रताप सिंह नाम के दो बीजेपी कार्यकर्ता समेत तीन लोग हिरासत में लिये गए हैं. मामले की जानकारी एसपी गौरव मंगला ने देते हुए बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

बता दें कि पांचवें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो चुका है, लेकिन इस दौरान राजनीतिक पक्षों के बीच आपसी तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है.

 इसी क्रम में छपरा में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

यह पूरा बवाल तब शुरू हुआ था जब एक प्रत्याशी पोलिंग बूथ पर गई थी. बता दें कि सोमवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र संख्या 318 पर राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पहुंचीं थीं, जहां विवाद हुआ था.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh