Crime News / आपराधिक ख़बरे

विवाहिता की गोली मारकर हत्या, पति को भी पीटा ग्रामीणों ने लगाया जाम


बरेली। मंगलवार रात शीशगढ़-धनेटा रोड पर मायके से आ रही विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के कच्चे रास्ते पर बदमाशों ने पति को बंदूक की बट से पीटकर घायल कर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने विवाहिता के जेवर लूट लिए। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रात में दुनका चौकी के पास तीन घंटे जाम लगाया। एसएसपी के आश्वासन पर लोगों ने जाम तो खोल दिया पर देर रात तक शव नहीं उठने दे रहे थे। 

शाही के गांव बकैनिया वीरपुर निवासी राजकुमार की शादी एक साल पहले शीशगढ़ थाने के गांव मलसाखेड़ा निवासी हेमलता से हुई थी। हेमलता (22) सुबह पति के साथ मायके आई थी। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे राजकुमार बाइक पर हेमलता को लेकर ससुराल से अपने घर बकैनिया लौट रहे थे। बताते हैं कि दुनका से बकैनिया के कच्चे रास्ते पर करीब पांच सौ मीटर आगे बढ़ते ही पांच-छह बदमाशों ने राजकुमार को बंदूक की बट से ठोकर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बताते हैं कि बदमाश बट से राजकुमार को पीटने लगे तो हेमलता ने उनको बचाने की कोशिश की। तब बदमाशों ने उसे गोली मार दी। बताते हैं कि एक गोली सिर में और दूसरी सीने में लगी। इससे हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि बदमाश उसके सारे जेवर लूट ले गए। 

थोड़ी देर बाद राहगीरों ने हेमलता को पहचानकर उसके पिता हरीश कुमार को सूचना दी। वह आए तो थोड़ी देर में दोनों गांवों के लोग जुट गए। शाम सात बजे दुनका चौकी के पास जाम लगा दिया। रात 10 बजे एसएसपी के आश्वासन पर जाम खोल दिया पर शव नहीं उठाने दे रहे थे। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी था। 

इधर, राजकुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है, जबकि उसका पति घायल है। पति की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस उसका बयान दर्ज कर रिपोर्ट लिखेगी। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh