शनिवार की रात पांच घरों में हुई चोरियां , गम्भीरपुर पुलिस के लिए चोरों की चुनौती
मुहम्मदपुर।गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में शनिवार की रात्रि में चोरों ने पांच घरों में चोरियों को अंजाम दिया, जिसमें एक चोर पकड़ा गया और एक मौका पाकर फरार हो गया ,पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की,तो उसने अपने फरार साथी का नाम बताया ग्रामीण पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया सूचना पाकर थाना गंभीरपुर मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास ही खेत में सहाबल यादव पुत्र लल्लू यादव घर बनाकर रहते हैं तथा एक निर्माणाधीन मन्दिर बनाकर उसमें पूजापाठ करते हैं। शुक्रवार की शाम सहाबल खाना कर घर के बाहर सो गए और उनकी 16 वर्षीया बेटी खुशबू घर के अंदर दरवाजा बंद करके सोने चली गई । शनिवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से ईंट की दीवाल को तोड़कर (नकब लगाकर )सहाबल के घर से 15 हज़ार नकद, एक सोने का कान का बाला , एक सोने की चेन लेकर फरार हो गए , सुबह होने पर जानकारी हुई तो लोग इधर-उधर देखने लगे तो सहाबल के घर से 200 मीटर पर उनके ट्यूबवेल के पास बैग कपड़ा , आधार कार्ड , बैंक पासबुक , गैस का पासबुक आदि सामान चोरों द्वारा फेंका गया था ।
घटना की सूचना पर पास पड़ोस के लोग आ गए और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुँची । तत्पश्चात थाना अध्यक्ष गंभीरपुर मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली सहाबल ने अज्ञात के खिलाफ गम्भीर पुर थाना में तहरीर दिया । समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी ।
वहीं फैजुल्लापुर गांव में मुस्तरी पत्नी सागर के घर के बाउंड्री के अंदर लगा टुल्लू पंप अज्ञात चोर चुरा ले गए । इसी गांव के लालमणि चौरसिया के ट्यूबवेल के बाहर साइकिल चोरों ने चुरा लिया गांव में ही पानी टंकी बना रहे मजदूर के कमरे का ताला तोड़कर उनके जेब से ₹1000 लेकर फरार हो गए वही श्री लाल पुत्र राम शुभग घर के मड़ई में चौकी पर सोए थे, चौकी के नीचे दो बोरा सरसों रखी थी एक बोरा सरसों उठा ले गए तथा दूसरी बोरी ले जाने की फिराक में घुट्टूर पुत्र अलाउद्दीन निवासी फैजुल्लापुर थाना गंभीरपुर पकड़ा गया ।
शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की तो उसने चोरी की घटना को कबूल किया और दूसरे साथी का नाम सब्बू पुत्र कट्टर नट ग्राम फजुल्लापुर थाना गंभीरपुर बताया । जिसको पुलिस के हवाले गाँव ने कर दिया ।
Leave a comment