Crime News / आपराधिक ख़बरे

पुलिस अधिकारी बन डरा-धमका कर paytm एकाउंट में ट्रांसफर कराया 45500 रुपये

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बताया।

 इसके बाद डरा-धमका कर अपने पेटीएम एकाउंट में 45500 रुपये ट्रांसफर करा लिया। फ्रॉड की आशंका होने पर पीड़ित ने मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।


पुलिस को दी तहरीर में आशिफ कमाल निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बताया। उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। गिरफ्तारी व कार्रवाई से बचना चाहते हो तो पेटीएम पर पैसा भेज दो चार बार में उसने कुल 45500 रुपये उससे अपने पेटीएम पर मंगा लिया। इसके बाद उसे फ्रॉड होने की आशंका हुई।

 

पीड़ित की तहरीर पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने आसिफ द्वारा बताए गए दो मोबाइल नंबरों को चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh