Crime News / आपराधिक ख़बरे

दिन में ही चोरों ने घर को खंगाला सूचना पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस छानबीन में जुटी


बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहां गांव में रोड के किनारे आभास राय पुत्र स्वर्गीय दिनेश राय के घर में चोरों ने सुनसान पाकर पूरा घर खंगाला परिजनों के अनुसार लगभग 8.50 लाख रुपए की चोरी की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आभास राय जिसकी उम्र अभी मात्र 16 वर्ष है वह राहुल सांकृत्यायन इंटर कॉलेज लक्षिरामपुर आजमगढ़ में पढ़ता है उसके पिता की लगभग 15 साल पहले मृत्यु हो चुकी है जब वह लगभग 1 साल का था।घर में उसकी मां रीता राय और पुत्र आभास रहते हैं। रोजी-रोटी के लिए रीता एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। नित्य की भांति रीता राय अपने बच्चे को स्कूल के लिए तैयार करके टिफिन देकर  भेज करके खुद तैयार होकर अपने घर में दोनों कमरों और चैनल में ताला लगाकर स्कूल पढ़ाने के लिए चली गई। उधर से जब दोपहर में 1:00 बजे छुट्टी हुई घर आई तो दोनों कमरे का ताला टूटा देखकर दंग रह गई अंदर गई तो चैनल का भी ताला टूटा था घर के अंदर कमरे में पहुंची तो गोदरेज अलमारी का ताला टूटा था और आलमारी में रखे हुए आठ हजार पांच सौ रुपए नगद तथा गले की सोने की चेन, कान का सोने का टॉप्स ,कुंडल, बाला तथा सुई धागा और दो अंगूठी तथा उसके पर्स में रखा हुआ पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक सारे कागजात गायब मिले। अलमारी  से बेड पर सामान बिखरा पड़ा था यह सब स्थिति देखकर वह रोने लगी और बाहर निकल गई तब तक पास पड़ोस के लोग भी आ गए। तभी उसका बेटा भी स्कूल से आ गया मां बेटे दोनों रोने लगे।इसकी लिखित सूचना  बिलरियागंज थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर तिवारी, योगेंद्र प्रसाद अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गए। अब देखना है कि इस मामले को पुलिस कितने दिनों में पर्दाफाश करती है यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh