Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिलाओं में उद्यमिता का विकास पर गोष्ठी का......

अम्बारी आजमगढ़ : गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में आज दिनांक 28 अगस्त को मिशन शक्ति के तृतीय फेज में
" महिलाओं में उद्यमिता का विकास" विषय पर गोष्ठी का और कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित श्री घनश्याम प्रजापति ने बताया की महिलाएं कैसे छोटे छोटे व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह व्यवसाय हम 500 से 1000 रु से भी शुरू कर सकते हैं जैसे मसाला बनाना, झाड़ू बनाना, मास्क बनाना, मेहंदी की पैकिंग करना, चिकनकारी और ब्यूटी पार्लर। खुद अपने द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए उन्होंने यह भी बताया कैसे 10 वर्ष में मैने अपनी मेहनत से भारत सरकार की तरफ से चीन और जापान दोनों देशों में जा चुका हूं। छोटे व्यवसाय की महत्ता को बताया भी बताया । उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी कारोबार करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत है। बगैर विश्वास के हम कोई भी बड़ा काम नहीं कर सकते। अगर हम हिम्मत ना हारे तो कोई भी काम शुरू कर सकते हैं। और अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यादवेंद्र आर्य ने बताया कि कोई भी काम छोटा नहीं होता हम अपने काम से ही अपनी पहचान बनाते हैं। आज सरकार चाहती है कि हमारे देश में समान बने और युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया जाए जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सकें। समाज का जो वंचित वर्ग है उनको मुख्यधारा में लाना ही प्रधानमंत्री की इच्छा है उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी मिशन शक्ति के तहत हम कार्यक्रम कराते रहेंगे, और अपने महाविद्यालय की छात्राओं को प्रशिक्षित करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ उदय भान यादव ने क्षेत्र की बहुत सारी महिलाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वो लघु उद्योगों के माध्यम से अपने जीवन का निर्वाह कर रही है। इस अवसर पर डा पूजा मौर्य, डा विजय प्रताप शुक्ला   छात्राओं में प्रीति यादव ,प्रिया यादव सोनम आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh