सरकारी भवन की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
अतरौलिया। गांव में बने सामुदायिक भवन में चल रहा कोचिंग संस्थान ,सामुदायिक भवन के स्थान पर लिखा गया कोचिंग संस्थान का नाम ।बता दें कि क्षेत्र के खानपुर रना, टंडवा गांव में पहले से बने सामुदायिक भवन में बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे। बाहर से देखने पर यह मालुम होता है कि यह कोई विद्यालय है जिसके आगे कोचिंग संस्थान का नाम लिखा पड़ा है।वही बंद पड़े सामुदायिक भवन के अंदर भूसे, लकड़ी, कूड़ा करकट का अंबार भरा पड़ा है जिसकी सुध लेने वाला कोई जिम्मेदार नहीं है। लाखों रुपए लागत से बने सामुदायिक भवन की ना तो कभी रंगाई पुताई होती है और ना ही साफ सफाई। वही सामुदायिक भवन के बाहर बनी चहारदीवारी भी टूटी पड़ी है। सरकारी कार्य योजना में बने भवन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसे गांव के बच्चे ही अपने कब्जे में लेकर कोचिंग संस्थान चलाते हैं जिसके अंदर लकड़ी ,भूसा ,उपली आदि किसी ब्यक्ति द्वारा रखी हुई तथा बाहर से ताला लटक रहा है। वही लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले तक इसी सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण भी किया जाता था परंतु अब यहां बैठने तक की जगह नहीं बची है ,वही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चौथी राम कनौजिया ने बताया कि मुझे जब इसकी जानकारी मिली तो मौके पर जाकर देखा सामुदायिक भवन के ऊपर कोचिंग संस्थान का नाम लिखा है जिसे तत्काल मितवाने का आदेश दीया गया तथा सफाई कर्मियों को भी आदेश दिया कि जल्द से जल्द सामुदायिक भवन के चारों तरफ लगी गंदगी को साफ़ कर दें अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment