सुरक्षाबलों के 2745 पदों पर होगी भर्ती SSC ने जारी की रिक्तियों की संख्या
प्रयागराज। SSC SI Reecruitment Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019 के पदों के आंकड़े मंगलवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 211 पद है।
पुरुषों के लिए 132 जबकि महिलाओं के लिए 79 पद हैं। वहीं सीएपीएफ (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीसी, सीआईएसएफ) में सब इंस्पेक्टर के 2534 पदों पर भर्ती होगी। यानी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ मिलाकर सब-इंस्पेक्टर के कुल 2745 पद हैं। इनमें पुरुषों के लिए 2365 और महिलाओं के लिए 169 रिक्तियां है।
इसी के साथ ही एसएससी ने एसआई परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों के लिए डिटेल्ड ऑप्शन फॉर्म भी जारी कर दिया कि अभ्यर्थी किस फोर्स में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनाती चाहते हैं। एसएससी एसआई 2019 की कुल रिक्तयां और ऑप्शन फॉर्म के लिए अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Leave a comment