Education world / शिक्षा जगत

विद्यार्थी लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे: प्रो अर्चना चंद्रा

 

•व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग में करियर प्रबंधन के लिए व्याख्यान का आयोजन


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग में छात्रों के करियर निर्माण को दिशा देने के लिए एक व्याख्यान का आयोजन सोमवार को किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद,  प्रयागराज के प्रबंध अध्ययन विभाग से आई प्रोफेसर अर्चना चंद्रा ने  विद्यार्थियों से इंटरेक्ट होते हुए कहां कि विद्यार्थी लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे।
उन्होंने लक्ष्य निर्धारण के तरीको के टिप्स दिए।  उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण एवं उद्यमी बनने के लिए विद्यार्थियों को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए इसके अलावा उन्होंने भारतीय शब्द "जुगाड़" के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि इसे सकारात्मक रूप से लेने पर आपके उद्यमिता में सही दिशा में बदलाव हो सकता है।
अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मानस पांडेय ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समर ट्रेनिंग प्रोजेक्ट कैसे बनाएं इस पर विद्यार्थियों से चर्चा की तथा विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सहजता से जवाब दिया।
 स्वागत उद्बोधन डॉ आशुतोष सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन राकेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण डॉ सुशील सिंह, डॉ निशा, डॉ अंजनी, हर्ष मोदनवाल,दीपांजलि गुप्ता एवं प्रिंस सिंह  इत्यादि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh