Education world / शिक्षा जगत

चाइल्ड केयर सेंटर पीयू की सकारात्मक पहलः प्रो. वंदना सिंह ,कुलपति ने किया चाइल्ड केयर सेंटर का उद्घाटन

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अत्याधुनिक चाइल्ड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। यह केंद्र कर्मचारियों और शिक्षकों के बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो कार्य और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा।

चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चों की देखभाल के लिए विशेषज्ञ स्टाफ,  मनोरंजन के लिए खेलकूद की सुविधाएं,  शिक्षा के लिए रचनात्मक कक्षा का प्रबंध किया गया है। केंद्र में 6 महीने से 6 साल तक के बच्चों की देखभाल की जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से कामकाजी माताओं के लिए राहतप्रद साबित होगी, जो अपने बच्चों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर चिंतित रहती हैं। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा, "चाइल्ड केयर सेंटर विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहल है, जहां हम न केवल अपने कर्मचारियों और छात्रों के भविष्य के बारे में सोचते हैं, बल्कि उनके परिवारों का भी ध्यान रखते हैं। यह कदम कार्यक्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।" विश्वविद्यालय परिवार ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह केंद्र उनके बच्चों के लिए सुरक्षित और विकासशील वातावरण प्रदान करेगा। यह चाइल्ड केयर सेंटर शिक्षा संस्थानों में परिवार-हितैषी नीतियों की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, जो अन्य संस्थानों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा।

उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, प्रो. मनोज मिश्र,  प्रो. सौरभ पाल, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. गिरधर मिश्र, उपकुलसचिव गण अमृत लाल, अजीत सिंह, बबिता सिंह,  डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. नीतेश जायसवाल, राजनारायण सिंह, डॉ. पीके कौशिक, हेमंत श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी, ऋचा सिंह, शनि भारती, हरिशंकर यादव समेत कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh