Education world / शिक्षा जगत
अध्यापक ने अपने अध्यापन काल के 25 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर सात छात्र और छात्राओ को भेट साईकिल खरीद कर किया भेंट
Nov 27, 2024
4 weeks ago
3.1K
बिलरियागंज आजमगढ़। स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर पर कार्यरत अध्यापक रामबदन यादव ने अपने अध्यापन काल के 25 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर दूर से आने वाले 07 छात्र और छात्राओ को बुद्धवार को साईकिल खरीद कर भेंट किया। खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज जगदीश यादव के हाथों बच्चे साईकिल पाकर बहुत ही खुश थे । विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण व शिक्षकों द्वारा रामबदन यादव को सम्मानित किया गया।इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव,एआरपी संजय सिंह,कृष्णकांत उपाध्याय,करूणेश पांडेय,विनोद सोनकर,सुधीर निगम,ओमप्रकाश गोंड आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment