Education world / शिक्षा जगत

भारतीय अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ता योगदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि. वि. के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के सेमिनार हाल में भारतीय अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ता योगदान  विषय पर  व्याख्यान का आयोजन किया गया. 

बतौर मुख्य वक्ता छत्रपति शाहू जी महाराज वि. वि. कानपुर, अधिष्ठाता प्रबंध अध्ययन विभाग, प्रोफेसर सुधांशू पांड्या ने कहा कि  भारत इस समय दुनिया की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बना हुआ है. 2027 तक भारत जापान और जर्मनी को छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा. युवाओं के लिए इसमें काफी अच्छे अवसर हैं, वर्तमान समय में डिजिटल युग में भारत में अपार संभावनाएं हैं. कृतिम बुद्धिमत्ता (AI) की अपार संभावनाओं के साथ युवाओं को रोजगारपरख शिक्षा की ओर उन्नयन होना जरूरी है. भारत सेमी कंडक्टर के उत्पादन एवं निर्यात में अग्रणी देशों की सूची में शामिल हो जाएगा. उन्होंने युवाओं के बहुआयामी रोजगार के बारे में व्यापक रूप से विचार व्यक्त किये . कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर मानस पाण्डेय तथा स्वागत डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश कुमार उपाध्याय ने किया. 

इस कार्यक्रम में डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, डॉ. निशा पाण्डेय,डॉ. सुशील सिंह डॉ.रोहित पाण्डेय सहित बीकॉम एवं एमबीए बिज़नेस इकोनॉमिक्स के छात्र- छात्राएं  उपस्थित रहे.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh