ओम प्रकाश मिश्र पीजी कॉलेज फुलेश में त्रीदिवसीय योग एवं संस्कार शिविर का शुभारंभ
दीदारगंज-आजमगढ़:शनिवार 16 मार्च 2024 को सुबह मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवम उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर योग एवम संस्कार शिविर का शुभारंभ हुआ पतंजलि योगपीठ युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज के सानिध्य में यह योग एवं संस्कार शिविर संचालित हो रहा है यह योग एवं संस्कार शिविर 16 मार्च से 18 मार्च 2024 तक प्रातः 5:30 बजे से प्रातः 8:00 तक संचालित होता रहेगा योग एवं संस्कार शिविर के प्रथम दिन कॉलेज प्रांगण योग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से खचाखच भरा रहा शिविर के प्रथम दिन ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन फुलेश के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र ने पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा योग शिविर मे आए समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को हृदय से आभार व्यक्त किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने सबका आभार व्यक्त करते हुए प्रांगण में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक जनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और वह धन योग करने से ही प्राप्त हो सकता है ।
इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी , आलोक शुक्ला ,विनीत दुआ सहित ओमप्रकाश मिश्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Leave a comment