Education world / शिक्षा जगत

Sultanpur।होनहार बिरवान के होत चीकने पात -----

कादीपुर सुल्तानपुर । कादीपुर के सराय कल्याण प्रधान व अधिवक्ता मंगला प्रसाद तिवारी के पुत्र अमन तिवारी ने प्रथम प्रयास मे ही  जे ई मेंस की परीक्षा 93.23 % प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है ।

     अमन बचपन से ही  मेधावी छात्र रहे ,उन्होंने इंटर की परीक्षा रेडियंत कालेज जलालपुर अम्बेडकर नगर से उत्तीर्ण किया है ।इनके परीक्षा पास होने पर संतोष मिश्र एडो , राकेश राय , पूर्व प्रधान गौरा बीबीपुर  राजीव कुमार , कोटेदार गोरेलाल मिश्र , अमर देव तिवारी , कृष्ण कुमार पाण्डेय , सुनील पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए अमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बधाई दी है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh