Azamgarh। खुटहना मोहज्जबपुर संजरपुर में अल-फारूक़ पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में भारी भीड़ से शिक्षाविदों ने किया संबोधन
आजमगढ़ निजामाबाद थाना
क्षेत्र ग्राम खुटहना मोहज्जबपुर संजरपुर में
अल-फारूक़ पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में भारी भीड़ से शिक्षाविदों ने किया संबोधन।
खुटहना स्थित अल-फारूक़ पब्लिक के प्रांगण में आयोजित वार्षिक समारोह में बच्चों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगुंतकों और उपस्थित भारी भीड़ को हतप्रभ कर दिया कुराऩ के पाठ से आरंभ करके इस समारोह में बच्चों ने काव्य पाठ कई भाषाओं में भाषण सामाजिक मुद्दों पर नाटक वाद विवाद जनसरोकार विषयों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करके श्रीतागणों का मनमोह लिया नन्हें मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम देख समारोह में उपस्थित लोगों ने तालियों की गूंज से प्रांगण भर दिया ।
समारोह का शीर्षक माता पिता अधिकार और जि़म्मेदारियाँ पर शिक्षाविद और विद्वानों ने अपनी बात लोगों के सामने रखी समारोह के अध्यक्ष मौलाना ताहिर मदनी मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ मोहम्मद ख़ालिद सम्माननीय अतिथि उमैर सिद्दीक़ और विशिष्ट अतिथि डाक्टर सुम्बुल एवं क़ारी सलमान ने शीर्षक पर लोगों को संबोधित करते हुए बच्चों के लिए संपूर्ण विकास के तरीके बताए तथा माता पिता व अभिभावकों के दायित्व पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने स्कूल प्रबंधन की ऐसे शीर्षक पर समारोह करवाने के लिए प्रशंसा की तथा भविष्य में ऐसे आयोजन की आशा भी व्यक्त करी डा अशफाक अहमद साहब की किताब ये दाग़ दाग़ कहानी का विमोचन भी हुआ अल् फलाह फाउंडेशन के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन को जनता को मुफ्त रक्तदान के ज़रिए हज़ारों मरीज़ो की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया अब्दुल मतीन साहित्य अवार्ड मोहम्मद आरिफ इस्लाही को दिया गया मुख्य अतिथियों को समारोह के संरक्षक डाक्टर शमीम अहमद साहिब खुदादाद पुर खान ने सम्मानित किया ।
आए हुए लोगों ने समारोह के आयोजन कर्ताओं की बड़ी प्रशंसा की तथा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता भी बताई कार्यक्रम का संचालन रहनुमा अब्दुर्रहीम व उज़मा नसीम ने किया विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद जी़शान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करी तथा अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय और परिश्रम दोनो को समर्पित करने को कहा अंत में अबू तल्हा ने धन्यवाद प्रस्ताव भाषण दिया।
Leave a comment