Education world / शिक्षा जगत

Didarganj|राइज इंटर कालेज डीहकैथौली का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न

दीदारगंज-आजमगढ़|दीदारगंज क्षेत्र के डीहकैथौली स्थित राइज इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन कालेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद कार्य क्रम में आए हुए अतिथियों का कालेज के प्रबन्धंक रमेश चंद्र यादव ने माल्यार्पण कर बैच लगाकर एवम बुके तथा अंगवस्त्रम देकर  स्वागत किया। कार्य क्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे राम आवा तारे , मैने पायल है छनकाई, चार चक्का वाली गाड़ी  पियवा पुजारी , गुलाबी सरारा , रतन ,एकांकी नाटक, कौव्वाली ,प्रेम रतन धन पायो  , कोई  लड़का  है  आदि  की प्रस्तुतियों ने कार्य क्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर प्रबन्धंक/प्रधानाचार्य रमेश यादव का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया तथा जेसीआई फूलपुर  कुंवर की समस्त टीम द्वारा50गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया जिसमें धीरज मिश्र, अखिलेश सिंह,हिमांशु पांडेय उपस्थित रहे । 

    इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य पल्थी संतोष कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि फूलपुर मृगांक यादव टाईगर, सुरेंद्र बहादुर यादव जिला सपा सचिव  , शैलेष यादव सभासद नगर पंचायत खेतासराय जौनपुर, राजेश यादव शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी, राजेश रंजन यादव,  रफीउद्दीन, अलाउद्दीन आदि थे, कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार यादव ने किया कार्यक्रम में आए हुए समस्त आगंतुको का प्रबन्धंक रमेश यादव ने आभार ब्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh